उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से रेलवे की सफाई-व्यवस्था ठप - Cleaners strike in gorakhpur

विश्वस्तरीय गोरखपुर रेलवे स्टेशन की सफाई-व्यवस्था इन दिनों चरमरा गई है. बता दें कि तीन माह का मानदेय न मिलने से ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस वजह से रेलवे स्टेशन समेत प्लेटफार्मो पर गंदगी का अंबार लगा है.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर गंदगी का अंबार

By

Published : Jun 27, 2019, 10:53 AM IST

गोरखपुरः वेतन न मिलने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से स्टेशन की सफाई-व्यवस्था ठप हो गई है. स्टेशन पर साफ-सफाई न होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रेल यात्रियों ने सफाई-व्यवस्था के मुद्दे पर रेलवे अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो पर गंदगी का अंबार.

क्या है पूरा मामला

  • दरअसल ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारियों को तीन माह का मानदेय नहीं मिला है.
  • इस वजह से ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं.
  • रेलवे स्टेशन परिसर समेत प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है.
  • जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म से लगायत रेल पटरियों पर गंदगी फैली है.
  • कचरे से भरे डस्टबिन के दुर्गंध से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है .
  • रेल यात्री का कहना है कि बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है

कूड़े और गंदगी की वजह से रेलवे के आलाधिकारी रेलवे स्टेशन की छवि धूमिल कर रहे हैं.
-रेल यात्री

बारिश के मौसम इस गंदगी से संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है.
-रेल यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details