गोरखपुर:सावन के तीसरे सोमवार को संजीवनी महायोग में लोगों ने धूमधाम से नाग पंचमी बनाई गई. सुबह से ही महादेव झारखंडी मुक्तेश्वर नाथ मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही. मंदिरों में जहां भोलेनाथ के भक्त भोलेनाथ की भक्ति में झूमते नजर आए. वहीं, प्रशासन ने भी भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए.
गोरखपुर: संजीवनी महायोग में धूमधाम से मनाई गई नाग पंचमी - शिव मंदिर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सावन के तीसरे सोमवार पर संजीवनी महायोग में धूमधाम से नाग पंचमी बनाई गई. सुबह से ही महादेव झारखंडी मुक्तेश्वर नाथ मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
नाग पंचमी में मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही.
जानिए क्या है संजीवनी महायोग
- ज्योतिषाचार्य के अनुसार सावन के सोमवार पर नाग पंचमी का होना बहुत ही शुभ माना जाता है.
- सावन के सोमवार और नाग पंचमी के इस संयोग को संजीवनी महायोग कहा जाता है.
- इस बार 20 सालों बाद ये संजीवनी महायोग बना है.
- इससे पहले 16 अगस्त 1993 को यह योग बना था.
- इसके बाद के महायोग 21 अगस्त 2033 को बनेगा.