उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसटीएफ-क्राइम ब्रांच ने तिहरे हत्याकांड में वांछित आरोपियों को दबोचा - triple murder case gorakhpur

यूपी के गोरखपुर में क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने तिहरे हत्याकांड में वांछित दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था.

वांछित आरोपी गिरफ्तार
वांछित आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2021, 2:25 AM IST

गोरखपुर: जिले में क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने गगहा थाना क्षेत्र में बीते दिनों तिहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

तिहरे हत्याकांड में वांछित आरोपी गिरफ्तार.

ऐसे पकड़े गए आरोपी
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में 10 मार्च को रितेश मौर्या, 31 मार्च को शंभू मौर्य और संजय पांडे की हत्या में वांछित एक लाख के दो शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच एसटीएफ और गगहा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ओपी मेमोरियल स्कूल के बाएं तरफ बंद पड़े कृष्णा पांडे टू व्हील के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश में सन्नी सिंह उर्फ मृगेंद्र सिंह पुत्र उग्रसेन सिंह और युवराज सिंह उर्फ राज पुत्र राकेश सिंह गगहा के रहने वाले हैं. इनके पास से 9MM पिस्टल, दो मैगजीन, छह जिंदा कारतूस, दो 32 बोर का पिस्टल, चार मैगजीन, 13 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, दिल्ली मेट्रो का कार्ड और 3 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें-मायावती ने कहा केजरीवाल हाथ जोड़कर लोगों के पलायन रोकने का नाटक न करें

एसएसपी ने दी ये जानकारी
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बदमाशों ने वर्ष 2013 में भी तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था. इसमें दुर्वासा गुप्ता उनकी पत्नी और बेटे हत्या में शामिल रहे हैं. यह बदमाश जमानत पर रिहा हुए थे और मुकदमा में समझौते के लिए वादी बांकेलाल गुप्ता पर दबाव बना रहे थे, जिसका रितेश मौर्या शम्भू मौर्य विरोध कर रहे थे. इसी रंजिश को लेकर बदमाशों ने रितेश मौर्या, शंभू मौर्य और संजय पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details