उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर भड़के भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष, कहा- युवाओं को लैपटॉप के नाम पर सपा सरकार में हुआ था भ्रष्टाचार

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में युवाओं को लैपटॉप देने के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया. प्रदेश में बिजली थी नहीं और लैपटॉप बांटने की योजना चलाई गई थी.

अखिलेश यादव पर भड़के भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष
अखिलेश यादव पर भड़के भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Oct 21, 2021, 5:43 PM IST

गोरखपुरः बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एसपी सरकार में प्रदेश में बिजली नहीं थी और लोगों को लैपटॉप बांटने की योजना चलाई गई थी. जबकि योगी सरकार में साढ़े 4 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है. लैपटॉप और स्मार्टफोन देने की योजना उनके शैक्षणिक कार्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. यही नहीं प्रदेश के हर जिलों को मिल रही अनवरत बिजली की सप्लाई से युवाओं का ये स्मार्टफोन और लैपटॉप चार्ज भी हो सकेगा.

प्रांशु दत्त द्विवेदी गुरुवार को गोरखपुर में थे और ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में 2022 में सरकार बनाएगी. जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने इस दौरान प्रियंका गांधी और किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति करने वाले नेताओं को भी घेरा.

'युवाओं को लैपटॉप के नाम पर सपा सरकार में हुआ था भ्रष्टाचार'

प्रियंका गांधी के कांग्रेस में 40 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने के सवाल पर प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि कहने के लिए कुछ भी कहा जा सकता है. लेकिन जमीन पर उतर कर काम करना कठिन होता है. जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी आगामी चुनाव में युवा मोर्चा के साथियों को चुनाव में कितनी भागीदारी देगी. इस पर द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी सरकार और संगठन में देखा जाए तो इस समय औसत आयु युवाओं की ही है. युवाओं को पार्टी पूरी तरह तराश रही है और उन्हें आगे बढ़ा रही है. इसलिए इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा के चुनाव में पार्टी निश्चित रूप से युवाओं को चुनावी भागीदारी में महत्वपूर्ण मौका देगी. प्रियंका गांधी को लखीमपुर और आगरा जाने से रोके जाने के सवाल पर द्विवेदी ने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो जाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कांग्रेस जो कर रही है वो प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास है.

प्रांशु दत्त द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की इकलौती महिला जिलाध्यक्ष ने कहा- योगी के कथनी और करनी में अंतर, गोरखपुर में घुटने टेकने पर करूंगी मजबूर

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में प्रियंका दलितों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज क्यों नहीं बुलंद करतीं. यूपी में उन्हें माहौल खराब करना है. अपनी राजनीति चमकानी है. इसलिए वो बार-बार नाटक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आगामी चुनाव में किसी दल से कोई टक्कर नहीं है. हम 350 सीटें जीतेंगे. बची हुई सीटों पर कांग्रेस, एसपी और अन्य दल अपनी जोर आजमाइश करें. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले द्विवेदी एक मजबूत कद काठी के नेता होने के साथ ही संगठन के रूट लेबल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी रहे हैं. उन्हें युवा मोर्चा की जिम्मेदारी पार्टी ने शायद इसलिए सौंपी है कि वो संगठन के हर स्तर पर काम करने का अनुभव रखते हैं. जिससे वो युवा कार्यकर्ताओं को साथ रखते हैं, जिनकी भूमिका को आने वाले चुनाव में तय भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details