गोरखपुर:बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश चिकित्सा प्रमुख सचिव रजनीश दुबे ने शिक्षा की अगुवाई में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. वहीं डॉक्टरों के नवनिर्मित हॉस्टल के पास वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम भी चलाए गया. इसमें प्रमुख सचिव ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बीआरडी कॉलेज के बाल रोग चिकित्सा विभाग में कई सर्जरी विभाग खुलेंगे.
- इंसेफेलाइटिस बीमारी से निपटने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम तैनात है.
- अन्य मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति जल्द ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में होगी.
- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नए चार मंजिला प्राइवेट वार्ड व रेजिडेंस हाउस के निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया है.
- इन प्राइवेट वार्डों का निर्माण मध्यम वर्गीय मरीजों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि-