उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के मुख्य सचिव ने किया गोरखपुर मंडल का दौरा, कहा- शहर में दिखाई दे रही है विकास की किरण - इंसेफलाइटिस की बीमारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गोरखपुर मंडल का दो दिवसीय दौरा किया. दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्य सचिव को निरीक्षण के दौरन सबकुछ ठीक नजर आया. उन्होंने मुख्य सचिव आयुक्त कार्यालय में कहा कि गोरखपुर में विकास की जो किरण दिखाई दे रही है वह मन को खुशी देती है.

etv bharat
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा

By

Published : May 19, 2022, 8:00 PM IST

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने मुख्य सचिव आयुक्त कार्यालय में कहा कि गोरखपुर में विकास की जो किरण दिखाई दे रही है वह मन को खुशी देती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव रहते हुए उन्होंने गोरखपुर की बदहाली और स्वास्थ सेवाओं की गिरावट को जो देखा था उसमें मौजूदा सरकार के दौर में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है.

प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा कि इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी के खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो पहल की और योजना बनाई उसमें बड़ी सफलता मिली है. लेकिन इसमें जो भी रही कमी रह गई है उसको भी दूर करने के लिए अधिकारियों को आगे आना होगा. इसके बचाव के उपायों से समाज को जागरूक करना होगा और जिन भी विभागों का इसके साथ तालमेल बनाया गया है उनको मिलकर काम करना होगा, जिससे महामारी का समूल नाश किया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंसेफलाइटिस की बीमारी से मौत का आंकड़ा 95% कम हो गया है और 90% इंसेफलाइटिस भी खत्म हो चुकी है.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा
उन्होंने अधिकारियों को गोरखपुर में पाइप लाइन की योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कई नई सुविधाओं से मेडिकल कॉलेज लैश हो चुका है. जिनोम सीक्वेंसिंग की भी मशीनें आकर इंस्टॉल हो चुकी हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के वायरस की भी कुंडली अब निकाली जा सकती है. एम्स में भी 300 बेड का अस्पताल काम करने लगा है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ेंः भाजपा विधायक की गाड़ी पर खनन माफियाओं ने किया हमला, तीन घायल

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर ने कहा कि योगी सरकार में आज हर सीएचसी पर ईटीसी, पीकू बनकर तैयार है. अगर किसी को इंसेफलाइटिस का लक्षण आता है तो उसके लिए नजदीकी ईटीसी सेंटर बनाया गया है, जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर बीमारी का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बार मौतों का आंकड़ा जीरो रहे इसके लिए पूरा जोर लगाना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details