गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने शनिवार को गोरक्षनाथ मंदिर परिसर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी आवास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की सख्त जांच हो. हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारते हुए सघन तलाशी लेने के बाद ही मन्दिर में जाने दिया जाय. मंदिर परिसर में आने वाले हर शख्स पर विशेष नजर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जाए.