उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः गोरक्षनाथ मंदिर और CM योगी के निजी आवास का SSP ने किया निरीक्षण - gorakhpur police

सीएम योगी के आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद शनिवार को गोरखपुर के एसएसपी ने गोरक्षनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

एसएसपी सुनील गुप्ता का निरीक्षण
एसएसपी सुनील गुप्ता का निरीक्षण

By

Published : Jun 13, 2020, 6:47 PM IST

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने शनिवार को गोरक्षनाथ मंदिर परिसर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी आवास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की सख्त जांच हो. हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारते हुए सघन तलाशी लेने के बाद ही मन्दिर में जाने दिया जाय. मंदिर परिसर में आने वाले हर शख्स पर विशेष नजर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जाए.

एसएसपी ने कहा कि मंदिर परिसर में एलआईयू और पुलिस के जवान सादी वर्दी में हर आने जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें. साथ ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच कराई जाए. इसके अलावा एसएसपी ने मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और मंदिर सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.

बता दें कि बीते दिनों डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद एक युवक को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. इसक बाद दोबारा सीएम योगी समेत कई मंदिर और उनके आवास को उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस गोरखपुर में सख्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details