उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः एसएसपी ने थाना-चौकी का किया निरीक्षण, सीमा पर चौकसी बढाने के निर्देश - कोरोना वायरस

गोरखपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुलरिहा थाना और भटहट चौकी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चौकी प्रभारी विनोद सिंह को निर्देशित किया कि महराजगंज जनपद से गोरखपुर आने वाले हर बाइक सवार तथा चार पहिया वाहन को रोककर पूछताछ करें.

एसएसपी ने गुलरिहा थाने तथा भटहट चौकी का किया निरीक्षण.
एसएसपी ने गुलरिहा थाने तथा भटहट चौकी का किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 27, 2020, 7:05 AM IST

गोरखपुरःजिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने रविवार को महराजगंज जनपद सीमा और गुलरिहा थाना और भटहट चौकी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज की वजह से चौकसी बढ़ाने का निर्देश भी दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्य हेतु जनपद की सीमा में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराने और सीमा के सभी लिंक मार्ग पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया.

गोरखपुर की सीमा में दाखिल होने वाली लिंक तथा मुख्य मार्ग पर सतर्कता बढ़ाने एवं जंगल हरपुर होते हुए गोरखपुर को जाने वाला पिच मार्ग को बन्द करने का निर्देश दिया. भटहट चौकी क्षेत्र के चिलविलवां गांव के सामने लगे बैरियर पर चौबीस घंटा लगातार पुलिस का पहरा तथा कस्बे की दुकानें बन्द रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने चौकी प्रभारी विनोद सिंह को निर्देशित किया कि, महराजगंज जनपद से गोरखपुर आने वाले हर बाइक सवार तथा चार पहिया वाहन को रोककर पूछताछ करें. जरुरी काम वालों को ही जाने दिया जाय. वहीं जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य टीम द्वारा परीक्षण और थर्मल स्क्रीनिंग अवश्य कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details