उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पार की क्रूरता की हद, नाविक पर जमकर बरसाई बेल्ट, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर - SSB jawan and sailor fight

गोरखपुर में एसएसबी जवान और नाविक की मारपीट के मामले ने तूल पकड़ ली है. नाविक ने एसएसबी जवान और पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. इस मामले में खोराबार थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

etv bharat
नाविक

By

Published : Aug 17, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 6:26 AM IST

गोरखपुरः खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माता मंदिर परिसर में नाव चलाने वाले नाविक और SSB जवान की मारपीट का मामला ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. नाविक का आरोप है कि किराया मांगने को लेकर पहले SSB जवान ने उसे जमकर पीटा. इसके बाद तहरीर देकर थाने पर उसे बेल्ट से भी पिटवाया. इस मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमे में नाविक को जेल न भेजकर धारा 151 में उसका चालान कर दिया, जबकि नाविक की तहरीर पर खोराबार थानेदार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में खोराबार थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, खोराबार थाना क्षेत्र के बुढ़िया माता मंदिर पर मंगलवार को अपने परिवार और भाई संग दर्शन करने आए एसएसबी जवान सर्वेश त्रिपाठी और उनके भाई अंकित त्रिपाठी नए मंदिर का दर्शन करने के बाद नाव से नदी उस पार पुराने मंदिर गए थे. एसएसबी जवान का आरोप है कि 50 रुपये किराया उन्होंने दे दिया था. वापस आने पर भी नाविक किराया मांगने लगा, जिस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. आरोप है कि नाविक की एसएसबी जवान ने अपने साथियों के बल पर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद जवान की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी नाविक और उसके 4 साथियों को थाने लायी.

जवान की तहरीर पर नाविक के खिलाफ 323, 504 और 506 में केस दर्ज किया. बाद में चारों का 151 में चलान कर दिया. वहीं, इस दौरान खोराबार के थानेदार पर बेल्ट से पिटाई का आरोप नाविक लगा रहा है. उसकी कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे है. वहीं, नाव चला रहे मजदूर सुनील निषाद पुत्र चंद्रभान, निवासी रुद्रापुर थाना खोराबार ने मंगलवार को ही एसएसबी जवान के खिलाफ तहरीर दी थी. आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि जवान व उसके साथियों ने उसे भी पीटा था. आरोप है कि एसएसबी जवान के कहने पर थाने में उसकी बेल्ट से जमकर पिटाई हुई, जिससे उसके शरीर पर काला निशान उभर गया है.

पढ़ेंः होटल के कमरे में बंदकर पुलिस ने युवक को दो दिन तक पीटा, हालत बिगड़ी

पीड़ित के अनुसार रात बारह बजे एसएसबी के जवान के कहने पर थानेदार ने घंटो लात, घूसा, लाठी, डंडा और बेल्ट से पीटते रहे. वह चिलाता रहा साहब मेरा कसूर क्या है, मगर वह नहीं रुके. वहीं, खोराबार पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए युवक पर मुकदमा भी लिख दिया, जिसको लेकर मंदिर संचालकों में काफी गुस्सा है और आज बुढ़िया माता मंदिर परिसर में इसको लेकर एक बैठक भी हुई.

बैठक में एसएसबी जवान पर कार्रवाई करने और दोषी थानेदार पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई. इस मामले में सीओ कैंट श्याम देव बिंद ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः यूपी पुलिस का बर्खास्त सिपाही गो-तस्करी में गिरफ्तार

पढ़ेंः पुलिस पर युवक को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप, चार नामजद और छह अज्ञात पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट

Last Updated : Aug 18, 2022, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details