उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: एसएसबी और पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, की शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील - holi festivals

पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली खेलने की अपील की और किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहने का निर्देश दिया

एसएसबी और पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 18, 2019, 7:53 AM IST

गोरखपुर : होली के त्योहार में शहर में अमन चैन कायम रहे, इसको लेकर रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एसएसबी की दो कंपनी और पांच थानों के कई दर्जन पुलिसकर्मी इस फ्लैगमार्च में शामिल रहे.

जानकारी देते एसपी सिटी विनय कुमार सिंह


जनपद के घंटाघर इलाके के पाण्डेयहाता से निकला यह फ्लैग मार्च नार्मल चौराहा, कोतवाली, नखास चौक होते हुए बक्शीपुर तक पहुंचा. होली के दिन इसी रूट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सवारी भी निकलती है, उनकी सुरक्षा के लिहाज से भी इस फ्लैगमार्च को किया गया.

पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली खेलने की अपील की और किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहने का निर्देश दिया. किसी भी विपरीत परिस्थिति में 100 नम्बर पर सूचना देने और माहौल को सकारात्मक बनाये रखने की भी बात अधिकारियों ने लोगों से की.

गोरखपुर के एसपी सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है कि त्योहार में सौहार्द बनाये रखने और हर परिस्थिति में लोगों के साथ पुलिस को मौजूद रहने का भरोसा दिलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details