उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस और आजम खां जैसे दोषियों को नहीं बख्शेगी सरकार: चेतन चौहान - cm yogi

खेल और युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप केस और आजम खां पर कार्रवाई को लेकर कहा कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे चेतन चौहान.

By

Published : Aug 4, 2019, 9:07 PM IST

गोरखपुर:एक कार्यक्रम में शिरकत करने खेल और युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप केस और रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां पर कार्रवाई को लेकर कहा कि दोषी कोई भी हो, सरकार उसे बख्शेगी नहीं.

कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे चेतन चौहान.
उन्नाव रेप केस को लेकर चेतन चौहान ने कही ये बातें-जो घटना हुई है, उससे चिंतित हैं. प्रदेश के लिए यह घटना ठीक नहीं है. सीबीआई जांच हो रही है, सत्य बहुत जल्द सामने आएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव रवैया नहीं होगा. कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कोई भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सरकार अपना काम कर रही है.

पढ़ें: सोनभद्र गोलीकांड: अपर मुख्य सचिव ने सीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट, राजस्व सहकारी और पुलिस को बताया जिम्मेदार

खेल मंत्री ने आजम खां पर साधा निशाना-
कोई भी राजनीतिक व्यक्ति चाहे आजम खां हो या फिर खनन में लिप्त वरिष्ठ अधिकारी किसी को यह सरकार बख्शेगी नहीं. जहां अनाथ, गरीब और किसान लोग रह रहे थे, आजम खां ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. उनकी जमीन जबरदस्ती कौड़ियों के दाम पर हथिया ली. जो लोग जमीन देने को तैयार नहीं थे, उन पर पुलिसिया कार्रवाई की गई. उनमें हिंदू ही नहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम भी थे. वहां पर किताबें बाहर से आई हैं तो उसकी रसीद होनी चाहिए, इन सब की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details