गोरखपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट विमान की आवाजाही 31 जुलाई तक रद्द - Gorakhpur airport canceled
गोरखपुर के एयरपोर्ट से स्पाइस जेट विमान की आवाजाही 31 जुलाई बंद रहेंगी.
स्पाइस जेट विमान
गोरखपुर: स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खामी की वजह से प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जनपद के एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान ना ही उतरेंगे और ना उड़ान भरेंगे. एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल 31 जुलाई तक ये आदेश जारी रहेगा.