गोरखपुरःअयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. हिन्दू आस्था के केन्द्र मर्यादा पुरुषोत्तम का भव्य मंदिर का सपना बहुत से लोगों को उत्साह से भर दे रहा है. अयोध्या ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं. सीएम के शहर में विश्व हिन्दू महासंघ (विहिम) ने गोलघर काली मंदिर पर यज्ञ कर भगवान श्रीराम की पूजा की.
कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का किया उद्घोष
विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस यज्ञ आहुति में भाग लिया. यज्ञ में मंत्रोच्चार के बीच जय श्रीराम का उद्घोष कार्यकर्ताओं के उत्साह को प्रदर्शित कर रहा था. सभी इतिहास के साक्षी बनने को आतुर हैं. उनका मानना है कि यज्ञ की आहुति लोगों को जहां कोरोना काल में इस महामारी से बचाने का एक उपाय है, तो वहीं भगवान श्रीराम के प्रति सच्ची श्रद्धा को भी प्रदर्शित करता है.