उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभु यीशु के सम्मान में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन - गोरखपुर में शास्त्री चौक पर मनाया गया क्रिसमस

क्रिसमस के नजदीक आने से देशभर में उल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है. इसे लेकर गोरखपुर में भी प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. मंगलवार की शाम क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक में प्रभु यीशु की जीवंत झांकी के साथ कैंडल लाइट और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. 24 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से लाइट सर्विस और फिर क्रिसमस सर्विस की सभाएं की जाएंगी.

प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने की तैयारियां हुई पुरी
प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने की तैयारियां हुई पुरी

By

Published : Dec 23, 2020, 12:27 PM IST

गोरखपुर: कोरोना महामारी के बीच क्रिसमस के नजदीक आने के साथ ही नगर के मसीही समुदायों के साथ ही अन्य समुदायों में उल्लास का माहौल दिखाई दे रहा है. प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. मंगलवार की शाम क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक में रेव्ह डीआर लाल के नेतृत्व में प्रभु यीशु की जीवंत झांकी के साथ कैंडल लाइट और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

'यीशु पाप के इस अंधकार में ज्योति बनकर आए'

शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च के डीआर लाल ने कैंडल लाइट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु पाप के इस अंधकार में ज्योति बनकर आए थे. उनकी रोशनी अन्य लोगों तक पहुंचाई जाए यह हमारा कर्तव्य है. अपने चरित्र, व्यवहार, ईमानदारी, प्रेम और प्रकाश जो प्रभु यीशु ने दी है, उसे हम दूसरों तक पहुंचा सकें, ताकि उनका भी जीवन प्रकाशमय हो सके.

यीशु पर आधारित लघु नाटिका का आयोजन

संडे स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभु यीशु पर आधारित लघु नाटिका के साथ गीत का गायन भी किया गया. चर्च के पुरोहित ने जैसे ही पहली कैंडल जलाई वैसे ही चर्च में मौजूद सदस्यों ने उस कैंडल से अपनी-अपनी कैंडल जलाकर गीत गाते हुए चर्च में प्रवेश किया.

प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

क्राइस्टचर्च के सेक्रेटरी अमर जॉय ने बताया कि गोरखपुर के प्राचीन चर्चों में से यह एक है. आज हम लोगों ने कैंडल लाइट सर्विस के जरिए प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दी है. एडमिन की प्रार्थना सभा हर संडे को चर्च में की जाती है. आज भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. यहां पर शहर ही नहीं बल्कि अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में लोग आकर प्रार्थना सभा में भाग लेते हैं.

'चर्च में प्रार्थना करने से मन होता है शांत'

प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव को लेकर चर्च में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 24 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से लाइट सर्विस और फिर क्रिसमस सर्विस की सभाएं की जाएंगी. सेक्रेटरी क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना सभा करने आई नेहा क्लॉडियस ने बताया कि हम चर्च में आकर प्रार्थना करते हैं और जो हमने पाप किए हैं, प्रभु उसे क्षमा करें. यहां पर आने के बाद मन पूरी तरीके से शांत हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details