सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित करते हुए गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र सहजनवा में एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार औद्योगिक विकास उद्योगों की स्थापना और किसानों की खुशहाली के साथ युवाओं को रोजगार देने के दिशा में कार्य कर रही है.
सीएम योगी ने कहा कि आज जिस स्थान पर आज एथेनॉल प्लांट और डेयरी की स्थापना हो रही है, वहां आज से 10 साल पहले प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में गीडा क्षेत्र में बूचड़खाना स्थापित किया जाना था. जिससे न सिर्फ आसपास का वातावरण खराब होता बल्कि चील कौवे लोगों के घरों और सिर पर मडंराते. लोगों के जानवर पर भी खतरा खूब रहता. यहां के स्थानीय लोग और युवा इसमें काम करना नहीं चाहते. जबकि बीजेपी सरकार में यहां का माहौल खुशनुमा, समृद्धि और खुशहाली वाला है. कि प्रदेश सरकार ऐसे ही उद्योगों की स्थापना की ओर बढ़ चली है, जिससे प्रदूषण कम हो और वातावरण प्रभावित न हो.
पेट्रो उत्पाद तैयार होगा: सीएम योगी ने कहा कि एथेनॉल प्लांट और डेयरी की स्थापना से किसान की आय दोगुनी होगी साथ ही युवा खुशहाल और रोजगार युक्त होगें. देश-विदेश की सरकार का विदेशी मुद्रा भंडारण भी किसान और युवाओं की खुशहाली पर खर्च होगा. योगी ने कहा कि एथेनॉल प्लांट किसानों के खेत की घास और सड़े गले अनाज से संचालित होकर, पेट्रो उत्पाद तैयार करेगा, जो हमारी आपकी गाड़ी में डीजल पेट्रोल के लिए उपयोगी बनेगा. खास बात यह होगी कि यहां के लोगों को ऐसा जरूरी उत्पाद उसके सहजनवा क्षेत्र से उपलब्ध हो सकेगा. इसे कहीं दूर से नहीं मंगाना होगा.
6 साल पहले यहां उद्योग लगाने से डरते थेः योगी ने कहा कि गीडा का औद्योगिक क्षेत्र उद्योगों की स्थापना के लिए, उद्योग लगाने वालों की पसंद बन रहा है. गीडा के अधिकारियों ने भी इसके लिए बेहतर माहौल तैयार किया है. समय से सभी जरूरी सुविधाएं और क्लीयरेंस जहां उद्योग लगाने के लिए दिए जा रहे हैं वहीं, लोन यानी की ऋण की सुविधा भी भारतीय स्टेट बैंक से बहुत जल्दी और आसानी से उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में निवेश दूर की कौड़ी थी. लाचार कानून व्यवस्था के चलते लोग यहां उद्योग लगाने, कारोबार करने में डरते थे. लेकिन, अब हर निवेशक यूपी आना चाहता है. अधिकाधिक निवेश करना चाहता है. फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में मिला 36 लाख करोड रुपये का निवेश प्रस्ताव इसका प्रमाण है. योगी ने कहा कि नए एथेनॉल प्लांट की शुरुआत होने से सहजनवा का विकास ग्रीन एनर्जी के नए केंद्र के रूप में होगा.
इसे भी पढ़े-SGPGI और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने मिलकर शुरू किए नए पाठ्यक्रम
एथेनॉल प्लांट से रोजगार के आसार : औद्योगिक हब बन रहे गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस एथेनाल प्लांट का शिलान्यास किया, वह इन्वेस्टमेंट निजी क्षेत्र का है. गीडा सेक्टर 26 में मेसर्स केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की बॉटलिंग यूनिट के साथ उन्होंने ईएनए प्लांट का भी शिलान्यास किया. दोनों को मिलाकर 1200 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे करीब तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलेगा. सीएम ने अपने इस कार्यक्रम से निजी क्षेत्र के निवेशकों का उत्साह बढ़ाने का काम किया.
31 एकड़ में लगेगी यूनिटःकेयान डिस्टलरीज के एमडी विनय कुमार सिंह के मुताबिक इस यूनिट में 300 किलो लीटर प्रतिदिन एथेनाल और 200 किलो लीटर प्रतिदिन ईएनए की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा. करीब 31 एकड़ में लगने वाली इस यूनिट में 1200 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इसके क्रियाशील होने पर एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिल सकेगा. यह इंडस्ट्री ग्रेन बेस्ड (अनाज आधारित) होगी. यानी यहां उत्पादन के लिए चावल, मक्का और अन्य अनाज का प्रयोग किया जाएगा. खास बात यह भी है कि यहां धान की भूसी और अन्य फसल अवशेष से चलने वाला बॉयलर और 15 मेगावाट टरबाइन का पॉवर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा. इंडस्ट्री की जरूरत के बाद अवशेष बिजली बेच दी जाएगी.
यह भी पढ़े-गदर 2 रिलीज: फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखकर जानिए, क्या बोले सनी देओल के प्रशंसक