उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही की शिकायत, जांच करने पहुंचे एसपी ट्रैफिक - एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध रूप से धन वसूला जा रहा है. इसकी शिकायत एसपी ट्रैफिक से लगातार की जा रही थी. मंगलवार को एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा प्रदूषण विभाग कार्यालय पहुंचे और मामले की जांच की.

प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही की शिकायत.

By

Published : Sep 11, 2019, 8:41 PM IST

गोरखपुर:जिले में सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जाने के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही की शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने पर बुधवार को एसपी ट्रैफिक आरटीओ प्रदूषण विभाग के कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो शुल्क निर्धारित है, सिर्फ वही दें.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा.

क्या है पूरा मामला

  • प्रदूषण कार्यालय विभाग में प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जाने के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही की शिकायत मिली.
  • मोटर व्हीकल एक्ट के नए प्रावधानों में जुर्माना राशि ज्यादा होने की वजह से लोग इस कमी को दूर करने की कवायद में लग गए हैं.
  • प्रदूषण कार्यालय विभाग लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठा रहा है.
  • प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने के लिए 30 रुपये पेट्रोल गाड़ी और 40 रुपये डीजल गाड़ी का शुल्क निर्धारित है, लेकिन 80 से 120 रुपये वसूले जा रहे हैं.

पढ़ें-गोरखपुर: खुले में शौच जाने को मजबूर इस गांव के ग्रामीण, प्रशासन बेखबर

पिछले कई दिनों से प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जाने के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही की शिकायत मिल रही थी. आज जांच करने आया हूं और लोगों से जानकारी ली. सर्वर डाउन होने से जांच पूरी नहीं हो पाई है. वही आम लोगों से अपील करते हैं कि जो शुल्क रसीद पर लिखा हुआ है, सिर्फ उसी फीस को दें. अधिक रुपया अगर कोई मांगता है तो उसकी शिकायत उनसे करें.
आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक, गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details