उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: तेज धूप में ड्यूटी कर रहे जवानों को एसपी ट्रैफिक ने बांटा ORS - गोरखपुर में कोरोना वायरस के कुल केस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिसकर्मी लॉकडाउन का नियमों का पालन कराने के लिए तेज धूप में भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं. वहीं एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए ORS का पैकेट बांटा.

एसपी ने बांटा ओआरएस का पैकेट
एसपी ने बांटा ओआरएस का पैकेट

By

Published : Apr 22, 2020, 6:55 AM IST

Updated : May 29, 2020, 4:24 PM IST

गोरखपुर: कोरोना से बचाव के लिए कोरोना फाइटर्स अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. तेज धूप में भी खाकी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत के लिए ORS बांटा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में इस तरह के नजारे सड़कों पर चलते दिख ही जाएंगे. ड्यूटी पर तैनात कोरोना फाइटर्स जी-जान से लगे हुए हैं. कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले यातायात पुलिस के जवान और पीआरडी होमगार्ड के जवान भी दिन-रात मेहनत कर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं.

जवान धूप में खड़े होकर जब ड्यूटी करते वक्त कभी-कभी चक्कर और गश खाकर गिर जाते हैं. ऐसे जवानों को उर्जा प्रदान करने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने इन्हें ओआरएस का पैकेट बांटा.

जवानों को धूप में खड़ा हुआ देखकर महसूस किया कि इनकी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए कुछ दिया जाए. इसके लिए भालोटिया मार्केट समिति के लोगों की मदद से जवानों को ओआरएस का घोल दिया जा रहा है, जिससे वे लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करा सकें.
-आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

Last Updated : May 29, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details