गोरखपुर: कोरोना से बचाव के लिए कोरोना फाइटर्स अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. तेज धूप में भी खाकी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत के लिए ORS बांटा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में इस तरह के नजारे सड़कों पर चलते दिख ही जाएंगे. ड्यूटी पर तैनात कोरोना फाइटर्स जी-जान से लगे हुए हैं. कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले यातायात पुलिस के जवान और पीआरडी होमगार्ड के जवान भी दिन-रात मेहनत कर लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं.