उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में रक्षाबंधन पर पुलिस का 'भैया गिफ्ट', बहनों को सुरक्षा के लिये दिया हेलमेट - ट्रैफिक एसपी ने बांटा हेलमेट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसपी ट्रैफिक ने राखी बांधने वाली बहनों को हेलमेट वितरित किया. उन्होंने कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान बहनों की रक्षा के लिए उपहार स्वरूप हेलमेट का वितरण किया गया है.

बहनों को दिया हेलमेट

By

Published : Aug 14, 2019, 3:14 PM IST

गोरखपुर:शहर के एसपी ट्रैफिक ने दो पहिया वाहन चलाने वाली बहनों को हेलमेट वितरित किया. उन्होंने इसे बहनों की रक्षा के लिए दिया जाने वाला उपहार बताया. उन्होंने कहा कि सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि एक सितम्बर से दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट पहनना पड़ेगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ट्रैफिक ने वितरित किया हेलमेट.

एसपी ट्रैफिक ने कही यातायात व्यवस्था सुधारने की बात

  • गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक हमेशा से यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
  • दो पहिया वाहन चालकों के लिए एसपी ट्रैफिक ने सचेत करते हुए हेलमेट बांटा.
  • एसपी ट्रैफिक ने कहा कि अगर आगे से बिना हेलमेट के कोई दिखा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
  • उन्होंने कहा कि सितम्बर की पहली तारीख से दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details