उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः सड़क पर लगाई एसपी ट्रैफिक ने यातायात की क्लास, यात्रियों को समझाया नियम का पाठ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को लोअर सब-ऑर्डिनेट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान हजारों की संख्या में आई भीड़ को एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा ने नियंत्रित किया. इसके साथ ही नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लोगों को ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाया.

एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियम तोड़ने वालों की लगाई क्लास.

By

Published : Oct 1, 2019, 6:53 PM IST

गोरखपुरः नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी नियमों का पालन कराने के लिए हर चौराहे पर कड़ी मशक्कत करते देखे जाते हैं. इसी क्रम में जिले में मंगलवार को लोअर सब-ऑर्डिनेट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान शहर में आई लगभग 50 हजार परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा ने खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने नियम तोड़ने वालों की जमकर क्लास लगाई.

एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियम तोड़ने वालों की लगाई क्लास.

एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने संभाला मोर्चा
नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने लगे हैं. इसके बावजूद लोगों ने नियमों का पालन करना जरूरी नहीं समझा. इस मामले में सरकार ने थोड़ी ढिलाई क्या बरती लोग फिर नियमों को तोड़ने लगे.

इसे भी पढ़ें-2005 से पहले के वाहनों के लिए कड़े हो सकते हैं फिटेनस नियम, जानें डिटेल

मंगलवार को जिले में हजारों की संख्या में लोग लोअर सब-ऑर्डिनेट की परीक्षा देने आये थे. ऐसे में एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए ट्रैफिक तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाया. इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने मोहदीपुर चौराहे पर मोर्चा संभाल रखा था. मोहदीपुर चौराहा शहर में पूरब की तरफ से प्रवेश करने वाला प्रमुख चौराहा है, जिसके रास्ते देवरिया, कुशीनगर और बलिया जैसे जिलों से लोग प्रवेश करते हैं. बिहार और अन्य प्रांतों के लोगों के आने-जाने का भी यह प्रमुख चौराहा है. इसलिए एसपी ट्रैफिक ने ऐसे चौराहे को चुना जहां यातायात के नियम भी पढ़ाये जा सके और आने वाली भीड़ का भी सही दिशा में डायवर्जन किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details