गोरखपुरः नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी नियमों का पालन कराने के लिए हर चौराहे पर कड़ी मशक्कत करते देखे जाते हैं. इसी क्रम में जिले में मंगलवार को लोअर सब-ऑर्डिनेट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान शहर में आई लगभग 50 हजार परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा ने खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने नियम तोड़ने वालों की जमकर क्लास लगाई.
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने संभाला मोर्चा
नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने लगे हैं. इसके बावजूद लोगों ने नियमों का पालन करना जरूरी नहीं समझा. इस मामले में सरकार ने थोड़ी ढिलाई क्या बरती लोग फिर नियमों को तोड़ने लगे.