गोरखपुरः एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक तीर से दो निशाने लगाए. उन्होंने कहा कि जनता को परेशान और तबाह करने की जो नीतियां कांग्रेस की थी, वही भारतीय जनता पार्टी की भी है. कांग्रेस के दौर में भी देश की जनता महंगाई से परेशान रहती थी. किसान बेहाल रहता था. वही दशा मोदी और योगी की सरकार में दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बीजेपी की सरकार अपने आडंबर को तैयार करने में पानी की तरह बहा रही है. जिससे महंगाई की मार जनता को झेलनी पड़ रही है. सपा प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को गोरखपुर में थे और ईटीवी भारत से खास बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार जनता बनाने जा रही है. क्योंकि बीजेपी की नीतियों से हर वर्ग के लोग पूरी तरह ऊब चुके हैं.
गोरखपुर के विकास और जलभराव की बड़ी समस्या को देखते हुए नरेश उत्तम ने कहा कि मुख्यमंत्री का शहर जब डबल इंजन की सरकार होने के बाद जलभराव की समस्या से जूझता हो, यहां सीवरेज सिस्टम भी नहीं शुरू हो पाया हो, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार किस तरह का विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में हुए कार्यों का फीता काटकर बीजेपी अपना नाम भुनाने में जुटी है. जबकि सपा की सरकार में पिछली सरकारों के काम को पूरा किया गया और उन कामों का श्रेय भी सपा ने नहीं लिया और न ही नाम और पत्थर बदले गए. लेकिन बीजेपी की सरकार यह सब करने पर आमादा है. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया कि कांग्रेस पार्टी कहीं से भी समाजवादी पार्टी का नुकसान करने जा रही है. सपा अपने पिछली सरकार के कामों की उपलब्धियों के बल पर जनता की पसंद बनी हुई है. 29 अगस्त से उनकी शुरू हुई किसान, नौजवान पटेल यात्रा के दौरान जो समर्थन और हुजूम समाजवादी पार्टी से जुड़ता नजर आ रहा है, वो इस बात का संदेश है कि प्रदेश से योगी और बीजेपी की सरकार जा रही है.