गोरखपुरः एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का एसपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर ये यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य खेत खलिहान बचाओ और युवाओं को रोजगार देने की मांग है.
ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इस यात्रा का आज 14वां दिन है. जिस तरह से किसानों नौजवानों की भीड़ बढ़ रही है, जनता बीजेपी से नाराज है. बीजेपी ने किसानों नौजवानों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे. लेकिन अभी तक पूरे देश में एक करोड़ लोगों को रोजगार नहीं मिला है. 15 हजार करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है. बीजेपी ने कहा एमएसपी देंगे. लेकिन 92 फीसदी किसानों को एमएसपी नहीं मिली है. हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं. इस देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. लेकिन भाजपा नहीं कर रही. सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने पेंशन देने की बात बीजेपी ने कही थी. सपा की 2022 में सरकार बनती है तो गरीब महिलाओं को 2,000 हर महीने पेंशन दी जाएगी. किसानों की गारंटी फसल लाभ के अनुसार वाजिब मूल्य दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को रोजगार दिया जाएगा.