उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर गोरखपुर में सपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान - जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी

छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने सदस्यता अभियान शुरू किया है. समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से 20 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

etv bharat
गोरखपुर समाजवादी पार्टी 20 लाख लोगों को सदस्य बनाएगी

By

Published : Aug 5, 2022, 8:31 PM IST

गोरखपुरःजनपद मेंछोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन पर शुक्रवार को पार्टी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुरू हुए सदस्यता अभियान में गोरखपुर क्षेत्र से 20 लाख सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता अंबिका चौधरी बतौर सदस्यता अभियान प्रभारी कार्यक्रम में शामिल वाले होने थे. लेकिन उनके नहीं आने से सह प्रभारी और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जफर अमीन डक्कू के नेतृत्व में सदस्यता अभियान शुरू किया गया.

गोरखपुर समाजवादी पार्टी की सदस्यता की जानकारी देते पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जफर अमीन डक्कू
मीडिया से बात करते हुए जफर अमीन ने कहा कि सपा का सदस्यता अभियान कमरे में बैठकर और मिस कॉल के माध्यम से नहीं चलाया जाएगा. इसके लिए पार्टी सड़क से लेकर लोगों के घर-घर तक जाएगी. इसके साथ ही लोगों को देश व प्रदेश की सरकार की नाकामियों को भी बताएगी. देश में महंगाई और भ्रष्टाचार से प्रदेश की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी की सदस्यता अभियान में बड़े पैमाने पर गोरखपुर में लोगों को जोड़ा जाएगा. इसके बाद लोगों के हक की आवाज बुलंद कर समाजवादी सदस्यों के बल पर किसी भी आंदोलन को खड़ा कर सकती है.यह भी पढ़ें-बाहुबली विजय मिश्रा का आरोप, एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पेट्रोप पंप पर रखवाया AK-47बता दें कि समाजवादी पार्टी ने इस बार अपने सदस्यता अभियान में कई परिवर्तन किए हैं. पार्टी द्वारा बनाए गए एजेंडे के अनुसार सदस्यता बनाने और बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने वाले नेता को पार्टी स्तर पर विभिन्न जिम्मेदारियों को दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के संदर्भ में गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के समक्ष पार्टी का एजेंडा पढ़कर सुनाया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि दल की मजबूती के लिए सदस्यों का होना बेहद जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपनी भी पहचान लोगों के बीच में तभी कायम होगी जब आप अधिक से अधिक सदस्यों को अपने से जोड़ सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details