उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः सपा नेता अमरेंद्र निषाद के चालक ने दर्ज कराई FIR - गोरखपुर पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री के बेटे व सपा नेता सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर सपा नेता के गांव के ही एक पीड़ित की तहरीर पर दर्ज की गई. मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री के बेटे के ड्राइवर ने भी सुनील निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

gorakhpur crime news
सपा नेता अमरेंद्र निषाद

By

Published : May 13, 2020, 8:52 PM IST

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा थाने में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के पुत्र व सपा नेता अमरेंद्र निषाद और उनके चचेरे भाई सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मारपीट, बलवा, धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है. सपा नेता के खिलाफ गांव के ही एक सुनील निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मंगलवार को सपा नेता अमरेंद्र निषाद के ड्राइवर ने सुनील निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुटहन खास के दक्षिण टोला निवासी केशव निषाद के पुत्र सुनील निषाद ने पुलिस को तहरीर दी. सुनील निषाद ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के पुत्र अमरेंद्र निषाद और उनके चचेरे भाई सहित 9 लोगों ने उस पर हमला किया है. पीड़ित 7 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छः बजे अपनी मौसी के घर गया था. आरोप है कि पीड़ित के साथ अमरेंद्र निषाद और उनके चचेरे भाइयों ने अभद्र टिप्पणी करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

पहले पक्ष ने दर्ज कराया है अमरेंद्र निषाद सहित नौ के खिलाफ केस
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुटहन खास के दक्षिण टोला निवासी सुनील निषाद ने गुलरिहा थाने पर 8 अप्रैल को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के पुत्र अमरेंद्र निषाद तथा अमरेंद्र के चचेरे भाई इंद्रजीत निषाद, दिनेश निषाद, दिलीप निषाद सहित 9 लोगों ने उस पर हमला किया है.

पीड़ित का सपा नेता के वाहन चालक से हुआ था विवाद
आरोप है कि सपा नेता अमरेंद्र निषाद के वाहन चालक ईश्वर निषाद और सुनील निषाद एक साथ शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसकी जानकारी चालक ने सपा नेता को दिया. सपा नेता ने इस दौरान सुनील को मारा व धमकी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details