गोरखपुरः जिले के गुलरिहा थाने में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के पुत्र व सपा नेता अमरेंद्र निषाद और उनके चचेरे भाई सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मारपीट, बलवा, धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है. सपा नेता के खिलाफ गांव के ही एक सुनील निषाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मंगलवार को सपा नेता अमरेंद्र निषाद के ड्राइवर ने सुनील निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुटहन खास के दक्षिण टोला निवासी केशव निषाद के पुत्र सुनील निषाद ने पुलिस को तहरीर दी. सुनील निषाद ने आरोप लगाया कि पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के पुत्र अमरेंद्र निषाद और उनके चचेरे भाई सहित 9 लोगों ने उस पर हमला किया है. पीड़ित 7 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छः बजे अपनी मौसी के घर गया था. आरोप है कि पीड़ित के साथ अमरेंद्र निषाद और उनके चचेरे भाइयों ने अभद्र टिप्पणी करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.