गोरखपुरः जनपद के गुलरिहा इलाके में स्थित कई बैंकों का एसपी उत्तरी डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शाखा प्रबंधकों से रुबरु होकर वार्तालाप किया और बैकों में लगे सीसीटीवी कैमरा, हुटर, सायरन आदि की हकीकत को परखा. वहां तैनात पुलिस बल के जवानों को दिशा निर्देश दिया गया.
एसपी उत्तरी डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया औचक निरीक्षण . एसपी उत्तरी डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया औचक निरीक्षण
अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने और बैकों में हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के दृष्टिगत बुधवार को एसपी उत्तरी डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय ने गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल, झुग्गियां, गुलरिहा, भटहट सरहरी, महराजगंज आदि स्थानों पर स्थित विभिन्न कम्पनियों के बैकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शाखा प्रबंधकों से मिल कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आदि सुरक्षा को परखा.
भारती स्टेट बैंक की शाखा का निरीक्षण
बुधवार करीब तीन बजे गुलरिहा इलाके भटहट कस्बा स्थित भारती स्टेट बैंक की शाखा पर पहुंचे. वहां लगे सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड आदि के बारे में जानकारी हासिल किया. हुटर सायरन और सुरक्षा के अन्य बंदोबस्त को बारीकियों से परखा.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः नागरिकता संशोधन बिल की छायाप्रति को जलाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
इलाहाबाद बैंक की शाखा कानिरीक्षण
एसपी करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा भटहट पर पहुंचे. वहां के शाखा प्रबंधक अतुल कुमार गौरव रिकवरी के लिए क्षेत्र में गए हुए थे. नेटवर्क कंजेक्श (सर्वर फेल) होने के कारण लेनदेन बाधित था. वहां मौजूद कर्मचारी भूपेंद्र से बातचीत कर ही रहे थे कि शाखा प्रबंधक श्री गौरव पहुंचे. एसपी उत्तरी ने उनके केबिन में लगे एलसीडी ऑन स्क्रीन पर कैमरों की रिकार्डिंग को चेक किया. हुटर सायरन अन्य सुरक्षा इन्तजामों का बारीकी से निरीक्षण किया.
शाखा प्रबंधक और वहां तैनात पुलिस बल ने जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसी प्रकार भटहट कस्बे में स्थित एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैक आदि बैक शाखाओं का निरीक्षण किया. इस अवसर पर गुलरिहा थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी वीनोद कुमार सिंह, नरेन्द्र प्रताप, भरत कुमार गुप्ता, रोशन आनन्द आदि लोग शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः गन्ना के आभाव में नहीं शुरू हुई पिपराइच चीनी मिल
बैकों का भ्रमण कर के सिक्योरिटी के बारे में बताया. किसी तरह की कोई अवांछित घटना लूट अथवा चोरी की न हो. मेरे द्वारा बैकों में सुरक्षा में क्या इन्तजाम है थानेदार के साथ विजिट किया जा रहा है. हर चीज परफेक्ट नहीं है. कुछ कमियां है उसके बारे में मैनेजर से बात की गई है. ताकि उसको सुधार करवायें.
-डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय, एसपी नार्थ