गोरखपुर :यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का महासंग्राम जारी है. इस बार के चुनाव में कई दिग्गज आमने-सामने हैं, जिसकी वजह से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यूपी चुनाव में पूर्वांचल की वीआईपी सीटों में शुमार देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा सीट भी इस बार बेहद खास हो गई है.
देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रत्याशी हैं. इस सीट पर यूपी सरकार के मंत्री का मुकाबला सपा की सरकार में मंत्री रहे सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी से है. इन दोनों प्रत्याशियों के आमने-सामने होने मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. हालांकि दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
इस चुनावी समर के बीच ईटीवी भारत की टीम ने सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान सपा नेता व प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र के किसानों का समय से गेहूं और धान नहीं खरीदा गया है.