गोरखपुरः स्थानीय निकाय चुनाव में 4 मई को गोरखपुर में मतदान होगा, जिसके लिए मंगलवार की शाम 5:00 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा. समाजवादी पार्टी हो या फिर भारतीय जनता पार्टी, जो खुद को महापौर से लेकर पार्षद के चुनाव में एक दूसरे को सीधी टक्कर देती हुई महसूस कर रही हैं. प्रचार के अंतिम दिन रोड शो के जरिए सपा प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाती हुई नजर आईं. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद ने अपने पार्टी नेताओं के साथ रोड शो का आगाज, मेडिकल कॉलेज से जहां प्रारंभ किया. वहीं, यह शहर के विभिन्न चौराहों और सड़कों से होते हुए लोगों के बीच से गुजरा. कार पर सवार काजल निषाद हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करती हुई अपने लिए मत की अपील करती देखी गईं. इस दौरान उनके साथ पार्टी के बड़े नेता गाड़ियों से और पैदल चलते हुए लोगों से अपील करते नजर आए.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काजल निषाद ने कहा कि उन्हें अपने प्रचार और रोड शो में, जनता के हर वर्ग का, महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे उन्हें बड़ी जीत का एहसास हो रहा है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी की और कहा कि, अगर उनके शहर में उनकी सरकार में विकास बड़े पैमाने पर हुआ है तो वह अपने पार्टी प्रत्याशी के लिए घूम-घूम कर वोट क्यों मांग रहे हैं. काजल ने कहा कि सीएम योगी निषाद समाज के साथ भी न्याय नहीं कर रहे, जिन्होंने उन्हें बार-बार वोट देकर अपना नेता चुना था. वह आज एक निषाद समाज की बेटी के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का रोड शो उनके सिविल लाइंस कार्यालय से प्रारंभ हुआ. उनके इस रोड शो की अगुवाई फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला कर रहे थे. डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के साथ रथ पर सवार होकर रवि किशन जनता का अभिवादन हाथ हिलाकर करते हुए अपने लिए वोट की अपील करते नजर आए. शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए अंबेडकर चौक, विश्वविद्यालय चौक, शास्त्री चौक, मोहद्दीपुर, असुरन, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, रेती चौक, विभिन्न सड़कों से बीजेपी का काफिला गुजरा.