गोरखपुर:नागरिक संशोधन बिल 2019 को लेकर जहां पूरे देश में विपक्ष एक साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. उसी क्रम में गुरुवार को गोरखपुर में भी सैकड़ों की संख्या में सपाइयों ने शास्त्री चौक पर इकट्ठा होकर नागरिक संशोधन बिल का विरोध किया. वहीं नागरिक संशोधन बिल की प्रतिकात्मक प्रति को जलाकर इस बिल का विरोध जताते हुए इस बिल की घोर निंदा की.
गोरखपुर: सपा ने नागरिकता संशोधन बिल का किया विरोध - बिल पूरी तरीके से अल्पसंख्यकों खिलाफ
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सपा द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया गया. इसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिल के प्रतीकात्मक प्रति को आग के हवाले कर अपना विरोध जताया.
'बिल पूरी तरीके से अल्पसंख्यकों खिलाफ'
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद जियाउल इस्लाम ने कहा कि हम देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से गुजारिश करते हैं कि वह बिल पर हस्ताक्षर न करें. यह बिल पूरी तरीके से अल्पसंख्यकों खिलाफ है, जिसका हम विरोध करते हैं.
इसे भी पढ़ें:-जानें, गन्ना किसानों के मुद्दे पर क्या बोले किसान शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष