उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सौम्या माथुर बनी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली महाप्रबंधक, जानिए इनके बारे में - पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक पद

सौम्या माथुर को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर का नया महाप्रबंधक (Soumya Mathur General Manager) नियुक्त किया गया है. सौम्या इससे पहले जयपुर की मंडल रेल प्रबंधक थीं. सौम्या माथुर अब तक की पहली महिला (Soumya Mathur first woman GM) जीएम होंगी.

Etv Bharat
सौम्या माथुर बनी पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:42 PM IST

गोरखपुर: रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में अपर सदस्य (वित्त) सौम्या माथुर को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पद पर नियुक्त किया गया है. सौम्या माथुर पूर्वोत्तर रेलवे की प्रथम महिला महाप्रबंधक होंगी. वह मौजूदा जीएम चंद्रवीर रमण का स्थान लेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सौम्या माथुर ने भारतीय रेल लेखा सेवा (आई.आर.ए.एस.) के 1987 बैच के माध्यम से रेल सेवा में प्रवेश किया था. इनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई थी. इसके बाद इन्होंने पश्चिम, उत्तर और मध्य रेलवे में लेखा विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों और उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखूबी से किया.

इसे भी पढ़े-उत्तर रेलवे के जीएम ने कहा, 'अब नहीं बनने पाएंगे रेलवे बोर्ड के फर्जी सदस्य, हुई है गलती'

मण्डल रेल प्रबन्धक के रूप में सौम्या माथुर ने जयपुर स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया. जिसके परिणामस्वरूप जयपुर स्टेशन, प्लैटिनम ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन बना. सौम्या माथुर के कार्यकाल के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर स्टेशन को शीर्ष रेटिंग प्राप्त हुई है. इन्होंने गांधीनगर जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित किया है. रेलवे बोर्ड द्वारा बदलाव की पहल के लिये सौम्या माथुर को बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का विशेष पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है. सौम्या माथुर ने जे.आई.सी.ए. (जापान), आई.एन.एस.ई.ए.डी. (सिंगापुर) और आई.सी.एल.आई.एफ. (मलेशिया) में उच्च प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है. सौम्या माथुर को रेल प्रशासन और प्रबन्धन का भी अनुभव है.

यह भी पढ़े-Railway News : लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details