गोरखपुर: जनपद में 22 साल के NIIT के छात्र की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र के पिता अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे, उसी समय हादसा हो गया.
- गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के रामपुर का मामला.
- छात्र पटना में एनआईआईटी इलेक्ट्रॉनिक के तीसरे वर्ष में था.
- छात्र 2 दिन पहले गोरखपुर घर पर आया था.
- रात में छात्र के पिता अपनी बंदूक साफ कर रहे थे.
- बंदूक साफ करते हुए चली गोली से छात्र को गोली लगी.
- इस घटना के बाद परिजन तुरंत लड़के को जिला अस्पताल लेकर गए.
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.