उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैष्णो देवी में मची भगदड़ में चौरी चौरा के पूर्व प्रधान के इकलौते बेटे की मौत

गोरखपुर के चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग गांव में नए वर्ष पर पूर्व प्रधान के घर मातम पसर गया. उनके इकलौते बेटे अरुण प्रताप सिंह की वैष्णो देवी भगदड़ में मौत की ख़बर आ गई.

इकलौते बेटे की मौत
इकलौते बेटे की मौत

By

Published : Jan 1, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:00 PM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग गांव में नये साल पर पूर्व प्रधान के घर मातम छा गया है. दरअसल पूर्व प्रधान के इकलौते बेटे अरुण प्रताप सिंह की वैष्णो देवी भगदड़ मैं मौत की जानकारी मिली. जानकारी के बाद विधायक संगीता यादव सहित क्षेत्र के संभ्रात लोग पीड़ित पिता और पूर्व प्रधान के घर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

वैष्णो देवी में 31 दिसंबर की रात हुई भगदड़ में गोरखपुर का इकलौता चिराग भी बुझ गया. चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश सिंह के इकलौते बेटे डॉक्टर रुद्र प्रताप सिंह की भी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. रूद्र शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी अर्चना सिंह को लेकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे. बीते 1 दिसंबर को उनकी शादी कुशीनगर जिले के पकड़ी गांव की रहने वाली अर्चना सिंह से हुई थी. जबकि डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह यहां शहर में शाहपुर इलाके के जेल बाइपास रोड पर हिंद हॉस्पिटल चलाते थे. वे अपनी पत्नी के साथ सहर में ही रहते थे. जबकि माता और पिता गांव में रहते थे, परिवार में रुद्र के अलावा उनकी एक छोटी बहन भी है.

इकलौते बेटे की मौत

साल के पहले दिन शनिवार की सुबह रुद्र की मौत की ख़बर आते ही पूरे गांव में मातम छा गया. आसपास के गांव के लोग भी उनके घर पहुंच गए. रुद्र के पिता पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी बीते 1 दिसंबर को उनकी धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद से बच्चों का बाहर घुमने का प्लान था. लेकिन वरुण का कहना था कि पहले वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे, इसके बाद ही कहीं और जाएंगे. इसलिए उन्होंने नये साल का टूर प्लान बनाया.

इकलौते बेटे की मौत

इसे भी पढ़ें- पिता ने वैष्णो देवी जाने से मना किया तो बेटे ने दी जान, जानें पूरा मामला..

वे 29 दिसंबर को पत्नी के साथ वैष्णो देवी के लिए यहां से निकले. हालांकि रुद्र और उनकी पत्नी अर्चना के अलावा रुद्र के कुछ रिश्तेदार भी उनके साथ गए थे. बहन की शादी हो चुकी है. अरुण के पिता ने बताया कि बीती रात रुद्र अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए कटरा से चढ़ाई शुरु की थी. इस बीच देर रात हादसा हो गया. उधर, मृतक परिवार से मिलने बीजेपी विधायक संगीत यादव भी पहुंची है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details