गोरखपुर:अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर रविवार को हत्या कर दी गई. रणजीत बच्चन पर करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म का आरोपी भी है. रणजीत गोरखपुर में आलीशान मकान भी बनवा रहे थे. रणजीत बच्चन की हत्या से गांव के लोग सकते में हैं. वहीं निर्माणाधीन मकान के पीछे का टीन शेड उनके पुरानी दिनों की माली हालत को भी बयां करता है. इसके बावजूद रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी गोरखपुर और दूसरी लखनऊ में साथ रहती थी.
चार देशों में निकाली थी साइकिल यात्रा
गोरखपुर के गोला बाजार के अहिरौली गांव का रहने वाले रणजीत बच्चन उर्फ रणजीत श्रीवास्तव डेढ़ दशक पहले उस समय सुर्खियों में आए, जब कालिंदी शर्मा के साथ चार देशों की साइकिल यात्रा की थी. साइकिल यात्रा पूरी होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 25 साल पहले रणजीत के पिता हीरालाल श्रीवास्तव गांव से आकर गुलरिहा इलाके के गुंलरिहा गांव में आकर बस गए. इस दौरान वह नलकूप विभाग में आपरेटर रहे. उन्हें एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद उनको जेल भेज दिया गया और उनकी नौकरी भी चली गई थी.
ये भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्याकांड: कल मनाया जन्मदिन, आज हो गई हत्या
अमिताभ के स्टाइल से थे प्रेरित
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसक रणजीत का हेयर स्टाइल और लुक भी डेढ़ दशक पहले उनसे ही प्रेरित रहा. गोरखपुर के लोग उन्हें गोरखपुर का अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारते रहे. शांति और सद्भाव के लिए भारत समेत चार देशों की यात्रा करने वाले रणजीत और कालिंदी ने उस समय खूब नाम और शोहरत भी कमाई, लेकिन माली हालत जस की तस रही. इसके बाद रणजीत सपा के करीब आ गए और लखनऊ में सपा के बड़े नेताओं के साथ आना-जाना हो गया.