गोरखपुर : PM Modi Gorakhpur visit : खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के गोरखपुर आगमन पर कुछ लोग व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने छात्रनेता मनीष ओझा समेत 12 लोगों के घर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस चस्पा किया है. चिन्हित किए गए लोगों में कांग्रेस, सपा से जुड़े लोग भी हैं. नोटिस में उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे के समय शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है. किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
दरअसल, आगामी 7 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एचयूआरएल के खाद कारखाने का शुभारंभ करेंगे. ऐसे में जनपद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में लगी हुई है. वहीं, खुफिया विभाग ने जनपद पुलिस को सतर्क करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कुछ लोग गड़बड़ी फैला सकते हैं या फिर कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. ऐसे में जनपद पुलिस ने 12 लोगों को चिन्हित कर उनके घर पर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत आदेशों की अवहेलना करने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छात्र नेता मनीष ओझा, बादल चतुर्वेदी समेत 12 लोगों के घर पर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस चस्पा किया है. चिन्हित किए गए लोगों में कांग्रेस, सपा व अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चयनित किए गए लोगों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है. चौकी प्रभारी व बिट पुलिस अफसर इन लोगों की निगरानी कर रहे हैं.