उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के कार्यक्रम में गड़बड़ी फैला सकते हैं ये लोग, 12 घरों पर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने दी चेतावनी - गोरखपुर पुलिस ने 12 घरों नोटिस चस्पा की

PM Modi Gorakhpur visit : प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी के गोरखपुर आगमन पर कुछ लोग व्यवस्था बिगाड़ने की कर सकते हैं कोशिश. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छात्रनेता मनीष ओझा समेत 12 लोगों के घर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत किया नोटिस चस्पा.

PM Modi Gorakhpur visit
PM Modi Gorakhpur visit

By

Published : Dec 6, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 4:30 PM IST

गोरखपुर : PM Modi Gorakhpur visit : खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी के गोरखपुर आगमन पर कुछ लोग व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने छात्रनेता मनीष ओझा समेत 12 लोगों के घर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस चस्पा किया है. चिन्हित किए गए लोगों में कांग्रेस, सपा से जुड़े लोग भी हैं. नोटिस में उन्‍होंने प्रधानमंत्री के दौरे के समय शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई है. किसी तरह की अव्‍यवस्‍था फैलाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

दरअसल, आगामी 7 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एचयूआरएल के खाद कारखाने का शुभारंभ करेंगे. ऐसे में जनपद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने में लगी हुई है. वहीं, खुफिया विभाग ने जनपद पुलिस को सतर्क करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कुछ लोग गड़बड़ी फैला सकते हैं या फिर कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. ऐसे में जनपद पुलिस ने 12 लोगों को चिन्हित कर उनके घर पर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत आदेशों की अवहेलना करने पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

पुलिस ने 12 लोगों के घर पर धारा 149 के तहत नोटिस चस्पा किया

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छात्र नेता मनीष ओझा, बादल चतुर्वेदी समेत 12 लोगों के घर पर सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस चस्पा किया है. चिन्हित किए गए लोगों में कांग्रेस, सपा व अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चयनित किए गए लोगों के घर नोटिस चस्पा कर दिया है. चौकी प्रभारी व बिट पुलिस अफसर इन लोगों की निगरानी कर रहे हैं.

इस संबंध में यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव बादल चतुर्वेदी ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि यह सरकार का तानाशाही रवैया है. लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र हैं. अपनी बातों को रखने के लिए ऐसे में सरकार अपनी नाकामी को छिपाने का कार्य कर रही है.

इसे भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर शांत दिखा शहर, अयोध्या समेत पूरे यूपी में अलर्ट

वहीं छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के जनपद में ब्राह्मण की हत्या को लेकर वह लगातार दोषियों को सजा दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्रक दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में उन्होंने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत व पीड़ित परिवार के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपने की बात कही थी. इसको लेकर पुलिस ने उनके भी घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी बात रख सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 6, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details