उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात पर हमला कर गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान - बारात में गाड़ियों में तोड़फोड़

गोरखपुर में असामाजिक तत्वों ने एक बारात पर हमला बोल दिया. इस हमले में बारात में शामिल गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बारात को मैरिज हाउस तक पहुंचाया.

बाराती गाड़ी में तोड़फोड़
बाराती गाड़ी में तोड़फोड़

By

Published : Dec 14, 2020, 3:40 PM IST

गोरखपुर : जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के चिल्मापुर स्थित एक मैरिज हाउस में जा रही बारात की गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

स्थानीय लोगों पर तोड़फोड़ करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया निवासी डॉक्टर रामफल त्रिपाठी की बेटी की शादी चिल्मापुर के एक मैरिज हाउस से हो रही थी. रात करीब 10:30 बजे बारात मैरिज हाउस की ओर जा रही थी, तभी कोई बच्चा नाली में पेशाब करने लगा. आरोप है कि बच्चे के पेशाब करने का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने गाली-गलौच और फिर मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से बारातियों में भगदड़ मच गई और उनकी गाड़ियों को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और फिर बारात को मैरिज हाउस तक पहुंचाया गया.

बाराती गाड़ी में तोड़फोड़

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

इसी बीच घटना की सूचना किसी ने सीओ कैंट सुमित शुक्ला को दे दी जिसके बाद भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई. सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस गई थी. एहतियातन पुलिस लगा दी गई है. माहौल शांत है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details