गोरखपुर: प्रतिबंधित नशीली दवाओं की गोरखपुर से तस्करी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पीपीगंज के भगवानपुर से तस्कर को पकड़ा है. एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने उसके पास से 2700 प्रतिबंधित इंजेक्शन, एक कार, दो मोबाइल फोन बरामद किए है.
इस मामले में इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान महराजगंज जिले के सुकरौली गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई. एसटीएफ ने उसे पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया. इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.