उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार - गोरखपुर से नशीली दवाओं की तस्करी

एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने गोरखपुर से प्रतिबंधित नशीली दवाओं को नेपाल ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 7:54 PM IST

गोरखपुर: प्रतिबंधित नशीली दवाओं की गोरखपुर से तस्करी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पीपीगंज के भगवानपुर से तस्कर को पकड़ा है. एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने उसके पास से 2700 प्रतिबंधित इंजेक्शन, एक कार, दो मोबाइल फोन बरामद किए है.

इस मामले में इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान महराजगंज जिले के सुकरौली गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई. एसटीएफ ने उसे पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया. इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

एसटीएफ के अनुसार, पकड़ा गया आमिर प्रतिबंधित दवाओं को गोरखपुर से लाया था और सौनोली के रास्ते नेपाल में बेचता था. आरोपी आमिर ने बताया कि नोत नवा में कपड़ा की दुकान चलाने वाले लकी ने उसे दवा लेने पीपीगंज भेजा था. वहां एक व्यक्ति ने उसे दवा दिया. बताया कि यह लोग कई वर्षों से यह काम कर रहे है. आरोपी आमिर कुछ दिन पूर्व ही महराजगंज के जेल से जमानत पर छुटा है.

यह भी पढ़ें:युवती को रोककर की बात और फिर लूट लिया मोबाइल, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details