गोरखपुरः केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने मंडलीय कारागार गोरखपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होने महिला कैदियों की हालात और उन्हें दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की.
गोरखपुरः केंद्रीय महिला आयोग का सुझाव, जेल में महिला कैदियों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य ने जिले में स्थित कारागार का निरीक्षण कर महिला कैदियों की हालात के बारे में जानकारी प्राप्त की.
चंद्रमुखी देवी ने किया मंडलीय कारागार का निरीक्षण-
चंद्रमुखी देवी करीब 2 घंटे तक जेल में बिताने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जेल में महिला कैदियों की हालत ठीक नहीं है. उनके रहने के लिए बैरक तक उपलब्ध नहीं है. जेल के अंदर महिला कैदियों की संख्या क्षमता के सापेक्ष करीब 6 गुना है. उन्हें अच्छा माहौल देने के लिए बड़े बैरक की जरूरत है.
महिला कैदियों के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम-
चंद्रमुखी देवी ने महिला कैदियों के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को लेकर चिंता जाहिर की. महिला कैदियों को जेल में सिलाई,कढ़ाई, बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाए.
महिला कैदियों की दशा को सुधारना बेहद जरूरी है. पुरुष बंदी जेल से छूट कर जब बाहर निकलता है तो उसे घर-परिवार और समाज स्वीकार कर लेता है, लेकिन महिला बंदियों को घर वाले हो या समाज के लोग स्वीकारने में हिचकते हैं. ऐसे में इनकी दशा सुधारने और इन्हें हुनरमंद बनाने का प्रयास जेल प्रशासन कर ले जाए तो निश्चित ही बंदी महिलाओं की जिंदगी में जेल के बाहर अच्छी देखने को मिलेगी.
-चंद्रमुखी देवी, केंद्रीय महिला आयोग सदस्य