गोरखपुर: बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे छह बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बदमाशों के पास से देसी शराब, तमंचा, कारतूस, मटर दाल, मटर जैविक खाद, सफारी गाड़ी, मारुति कार, पिकअप और दो बाइक पुलिस ने बरामद की है. हालांकि बदमाशों के दो साथी फरार हो गए.
मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, बना रहे थे डकैती की योजना - गोरखपुर समाचार
गोरखपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे थे. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के दो साथी मौके से फरार हो गए.
![मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, बना रहे थे डकैती की योजना six criminal arrested in police encounter in gorakhpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9738602-thumbnail-3x2-ppppjpg.jpg)
दरअसल, क्राइम ब्रांच और पीपीगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कोहरे का इंतजार कर रहे थे. बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना ही रहे थे कि तभी पीपीगंज थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की सूझबूझ और मुखबिर तंत्र की वजह से बदमाशों के मंसूबे पर पानी फिर गया. क्राइम ब्रांच और पीपीगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में भगवानपुर सब्जी मंडी के पास से छह अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बदमाशों के पास से देसी शराब, तमंचा, कारतूस, मटर दाल, मटर जैविक खाद, सफारी गाड़ी, मारुति कार, पिकअप और दो बाइक पुलिस ने बरामद की है. एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच और पीपीगंज कैंपियरगंज की पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के दो साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.