उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ओवरलोड ट्रकों से वसूली की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन - ओवरलोड ट्रकों से वसूली मामले में एसआईटी टीम का गठन

ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के नाम पर वसूली के मामले की जांच एसआईटी करेगी. इसके लिए एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने बेलीपार थाने और एसटीएफ से रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एसएसपी

By

Published : Feb 3, 2020, 9:37 PM IST

गोरखपुर: ओवरलोड ट्रकों से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली प्रकरण की जांच को एसआईटी टीम ने अपने हाथों में ले लिया है. एसआईटी प्रभारी बनाए गए सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने संबंधित दस्तावेजों को अपने पास मंगा लिए हैं. एसआईटी इस संबंध में आरटीओ अफसरों से भी पूछताछ करेगी.

मीडिया से बातचीत करते एसएसपी.
एसटीएफ ने पूर्वांचल के 18 जिलों में ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इसके बाद दर्ज कराए गए मुकदमे में कई आरटीओ, एआरटीओ आदि को आरोपित किया गया है. मामले में पुलिस इन अफसरों की भूमिका की जांच कर रही है. वहीं इनकी संपत्तियों का ब्यौरा भी अन्य जांच एजेंसियों से जुटाया जा रहा है. एसटीएफ ने इस प्रकरण में बेलीपार थाने में केस भी दर्ज कराया था.

एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला गंभीर होने की वजह से पांच सदस्यीय एसआईटी गठित करने का फैसला किया गया है. इसके लिए एसटीएफ और बेलीपार थाने से रिपोर्ट मांगे गए थे. रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़ें:- रणजीत हत्याकांड: जानिए, टीन शेड में रहने से लेकर दूसरी शादी तक की पूरी कहानी


पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया गया है. फिलहाल एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है.
-डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details