गोरखपुर: ओवरलोड ट्रकों से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली प्रकरण की जांच को एसआईटी टीम ने अपने हाथों में ले लिया है. एसआईटी प्रभारी बनाए गए सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने संबंधित दस्तावेजों को अपने पास मंगा लिए हैं. एसआईटी इस संबंध में आरटीओ अफसरों से भी पूछताछ करेगी.
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला गंभीर होने की वजह से पांच सदस्यीय एसआईटी गठित करने का फैसला किया गया है. इसके लिए एसटीएफ और बेलीपार थाने से रिपोर्ट मांगे गए थे. रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:- रणजीत हत्याकांड: जानिए, टीन शेड में रहने से लेकर दूसरी शादी तक की पूरी कहानी
पूरे प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया गया है. फिलहाल एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है.
-डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक