गोरखपुर:रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मजबूती का पर्व है. इस दिन बहनें, भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. भाई भी बहन की आजीवन रक्षा का संकल्प लेते हैं इसी उपलक्ष में भारत-नेपाल मैत्री समाज के तत्वाधान में गोरखपुर में स्थापित गोरखा रेजीमेंट के जवानों को मैत्री समाज की महिला कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कर उनकी कलाइयों पर राखी बांधी. राखी बंधाकर सैनिकों ने देश और बहनों की रक्षा का प्रण लिया. इस दौरान कई सैनिकों की आंखे भी नम हो गयीं.
गोरखपुर: सैनिक भाइयों को बहनो ने बांधी राखी, भाइयों ने दिया रक्षा का वचन - भारत-नेपाल मैत्री समाज समाचार
भारत-नेपाल मैत्री समाज के तत्वाधान में गोरखपुर में स्थापित गोरखा रेजीमेंट के जवानों को मैत्री समाज की महिला कार्यकर्ताओं ने राखी बांधी. राखी बंधा कर जवानों ने देश और बहनों की रक्षा का प्रण लिया.
सैनिक भाइयों को बहनों ने बांधी राखी
मेरा सभी के लिए यही संदेश है कि हम जब तक यहां रहेंगे अपने देश का अपने बहनों की रक्षा करेंगे जब भी वो हमें बुलाएंगी हम हमेशा उनके साथ रहेंगे उनकी रक्षा करेंगे
-सैनिक