उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूरत से गोरखपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1191 यात्रियों को भेजा गया घर

गुजरात के सूरत से चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां सभी यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल फिटनेस की जांच की गई. इसके बाद बसों से उनके जिले में भेज दिया गया. इस दौरान खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी.

shramik special train
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 7, 2020, 9:18 AM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन 3.0 में बुधवार को गुजरात के सूरत से चौथी ट्रेन 1191 यात्रियों को लेकर पहुंची. यहां सभी की पहले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल फिटनेस की जांच की गई. इसके बाद बसों से उनके जिलों के लिए भेज दिया गया. इस दौरान यात्रियों को खाने के लिए लंच पैकेट, फल और पानी भी उपलब्ध कराया गया.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे यात्री.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालनएडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बुधवार को गुजरात में फंसे मजदूरों को लेकर चौथी ट्रेन गोरखपुर पहुंची है. ट्रेन की हर बोगी में 50-50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.रोडवेज बस से भेजा गया घरउन्होंने बताया कि लगातार ट्रेनें अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर गोरखपुर पहुंच रही हैं. यहां पहुंचने के बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही उनके खाने-पीने और अन्य जरूरत की चीजों की व्यवस्था भी की जा रही है. जिससे किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. बसों के माध्यम से सभी को उनके जिलों तक भिजवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details