सूरत से गोरखपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1191 यात्रियों को भेजा गया घर
गुजरात के सूरत से चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां सभी यात्रियों की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल फिटनेस की जांच की गई. इसके बाद बसों से उनके जिले में भेज दिया गया. इस दौरान खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर: लॉकडाउन 3.0 में बुधवार को गुजरात के सूरत से चौथी ट्रेन 1191 यात्रियों को लेकर पहुंची. यहां सभी की पहले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल फिटनेस की जांच की गई. इसके बाद बसों से उनके जिलों के लिए भेज दिया गया. इस दौरान यात्रियों को खाने के लिए लंच पैकेट, फल और पानी भी उपलब्ध कराया गया.