उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग में चार वर्षीय बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक

गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में मंगलवार रात को पार्टी के दौरान अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग की गई. हर्ष फायरिंग में चार वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. घायल बच्चे को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया.

By

Published : Dec 2, 2020, 12:04 AM IST

हर्ष फायरिंग में चार वर्षीय बच्चे को लगी गोली
हर्ष फायरिंग में चार वर्षीय बच्चे को लगी गोली

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके में मंगलवार रात को पार्टी में अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग की गई. हर्ष फायरिंग के दौरान चार वर्षीय बच्चे को गोली लग गई. गोली जबड़े से होकर सिर में जा कर अटक गई. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह था मामला
कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना अन्तर्गत मछागर हरपुर के बेलहिया टोला निवासी मोहन लाल केवट पेशे से एडवोकेट है. मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद में प्रैक्टिस करते हैं. उनके साले गुलरिहा थाना क्षेत्र के जैनपुर टोला मोहम्मद बरवा निवासी पिन्टू निषाद का विवाह बीती 25 नवंबर को हुआ था. मोहन लाल केवट की पत्नी मीरा बच्चों के साथ भाई की शादी में शामिल होने आई थी. मंगलवार रात को बर्तन छुआई की रस्म अदायगी के अवसर पर छोटी सी पार्टी हुई थी. पार्टी में भोजन करने पिन्टू का दोस्त स्थानीय राजन भी गया था.

हर्ष फायरिंग में लगी गोली
मोहनलाल के मुताबिक भोजन करने गए राजन ने पिस्तौल से हर्ष फायरिंग कर दी. इससे मोहन लाल केवट के बेटे ऋषभ को गोली लग गई. गोली बेटे के जबड़े को पार करते हुऐ ब्रेन में जा कर फंस गई. घायल अवस्था में परिजन उसको मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां के डॉक्टरों उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पिता मोहनलाल ने बताया हालत नाजुक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details