गोरखपुर:चौरी चौरा में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले 9 मई को 'मुंडेरा बाजार में दुकानदार उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां' शीर्षक वाली खबर का चौरी चौरा के स्थानीय अधिकारियों, क्षेत्राधिकारी सुग्रीव तिवारी व एसडीएम पवन कुमार ने संज्ञान लिया है. अधिकारियों ने अलग-अलग समय पर मुंडेरा बाजार में निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे लोगों के खिलाफ चौरी चौरा थाना प्रभारी सन्तोष अवस्थी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है जिस पर पुलिस ने कई दुकानदारों का चालान काटा है.
क्या है पूरा मामला
चौरी चौरा के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वहां के बड़े व्यापारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर पुलिस से आंख मिचौली कर लगातार दुकान खोलने की शिकायत कर रहे थे. उनकी मांग थी कि आपदा को अवसर में बदलने वाले पर कार्रवाई की जाय. लोगों का आरोप था कि कोरोना के संक्रमण की गति तेज है. इस दौरान दुकान खोलने से लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से किया प्रकाशित
मुंडेरा बाजार के लोगों की जनसमस्या को ईटीवी भारत की टीम ने खबर के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाया था, जिसके बाद लगातार मुंडेरा बाजार में कार्रवाई हो रही है. चौरी चौरा थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई कर 6 दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का निरीक्षण कर चालान काटा है.
प्रकाशित खबर का लिंक:मुंडेरा बाजार में दुकानदार उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
एसडीएम ने लिया जायजा
एसडीएम पवन कुमार ने स्वयं मुंडेरा बाजार व भोपा बाजार का निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की स्थिति का जायजा लिया. उपजिलाधिकारी ने जमीनी हकीकत जानने के लिए भोपा बाजार चौराहे पर ही अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ही चल दिए. दुकानदार जो कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए मिले, उनके खिलाफ चौरी चौरा थाना प्रभारी सन्तोष अवस्थी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इससे पहले क्षेत्राधिकारी सुग्रीव तिवारी ने चौरी चौरा पुराना बस स्टेशन, तहसील गेट के मुख्य के पास स्थित दुकानों का अकेले निरीक्षण कर जायजा लिया था.