उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या, हमलावरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने लगाईं 4 टीमें - दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या

दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या में शामिल हमलावरों की धर-पकड़ को लगाई गईं 4 पुलिस टीमें. सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी पुलिस.

Murder
Murder

By

Published : Nov 26, 2021, 8:15 PM IST

गोरखपुर :जनपद में एक दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस दौरान एक अन्य लकड़ी व्यवसायी भी घायल हो गया. वहीं, मामले की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंची गोरखपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान लकड़ी व्यवसाई को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगेश चौराहे पर स्थित रानी का सराय निवासी अविनाश जायसवाल पांडेयहाता में रोल्ड गोल्ड ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं. इसे अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी जबकि लकड़ी कारोबारी परमात्मा मद्धेशिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी व्यवसायी अविनाश की मौत हो गई. वहीं, लकड़ी कारोबारी परमात्मा मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज बिहारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- संविधान दिवस पर बोले अखिलेश यादव: समाजवादी और अम्बेडकरवादी हुए एक, अब 2022 के चुनाव में साफ BJP


वहीं, घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की. मामले में गोरखपुर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए चार टीमें लगाई गईं हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details