गोरखपुर:जनपद के देवीपुर गांव में स्थित मां तरकुलहा देवी मंदिर के मेला परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों संग मारपीट की घटना आए दिन की बात हो गई है. गोखपुर के नंदानगर से देवी मंदिर पर नई गाड़ी का पूजन कराने पहुंचे एक अर्धसैनिक बल के जवान से दुकानदारों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद कुछ दबंगों ने जवान से न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी पिस्टल भी लूट कर फरार हो गए.
गोरखपुर: मंदिर परिसर में पूजा करने पहुंचे जवान से मारपीट, लूटी पिस्टल - paramilitary soldier was beaten up
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नई गाड़ी की पूजा कराने पहुंचे अर्धसैनिक बल के एक जवान से परिसर में स्थानीय दुकानदारों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद लोगों ने जवान की पिटाई कर दी.
दुकानदारों ने की व्यक्ति की पिटाई
दंबगों ने की जवान से मारपीट-
- बताया जा रहा है कि घायल अर्धसैनिक बल में कार्यरत है.
- पीड़ित के साथ मारपीट का मुख्य कारण खाना बनाते समय आसपास के लोगों से कहासुनी बताई जा रही है.
- दबंग पीड़ित व्यक्ति की पिटाई कर उसकी पिस्टल लूट फरार हो गए.
- घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
- इस दौरान स्थानीय पुलिस ने मेला परिसर के आधा दर्जन दुकानदारों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची.