देवरिया: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य के घर पहुंचे. शहीद के गांव छपिया जयदेव में जैसे ही सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा तो वहां पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे. सबसे पहले सीएम ने शहीद के फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद सीएम योगी ने शहीद विजय कुमार के परिजनों से मुलाकात की. लगभग 15 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद सीएम योगी अपने कार्यकर्ताओं से मिले. वहीं सीएम के जाने के बाद शहीद की पत्नी ने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की. शहीद की पत्नी ने कहा कि सीएम के आने की तो खुशी है, लेकिन उन्होंने मुझसे कुछ भी नहीं पूछा इस बात का दुख भी है.