गोरखपुर:पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद मेंशौर्यांजलि यात्रा निकाली जा रही है. रविवार को यह यात्रा गोरखपुर पहुंची और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद दिलाई. बता दें कि यह यात्रा बलिया से चलकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए 14 फरवरी को पुलवामा पहुंचेगी. यात्रा के दौरान 9 शहीद परिवारों को 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हो गए थे. इन्हीं शहीदों की याद में शौर्यांजलि यात्रा का आयोजन किया गया. वहीं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने वाले रोल मॉडल अभिनंदन को भी इस शौर्यांजलि यात्रा में शामिल किया गया है.
बलिया से पुलवामा तक शौर्यांजलि का आयोजन. शहीद जवानों की लगाई गई हैं तस्वीरें
एक जीप पर 41 वीर शहीद जवानों के नाम व तस्वीर के साथ ही पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर पुलवामा के शहीद हुए जवानों का बदला लेने वाले अभिनंदन की तस्वीर भी लगाई गई है. इस यात्रा को महाराष्ट्र के जय हिंद फाउंडेशन, चंडीगढ़ के मेयर परमजीत भत्ता, ग्वालियर के रमेश चंद्र गुप्ता और पंजाब के संग्राम सिंह तोमर के सहयोग से आयोजित किया गया है.
शहीदों के सम्मान में आयोजन
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि हमें देश के लिए जान देने वाले जवानों का सम्मान करना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी पता चले कि इस देश को आजाद के लिए कितने जवानों ने अपने प्राण गवाएं हैं.
लोगों ने की यात्रा की सराहना
लोगों का कहना है कि इस तरह की यात्रा के आयोजन से हम अपने वीर सपूतों को जहां सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं तो वहीं साथ ही उनके बारे में करीब से जानने और समझने का मौका भी मिलता है.