लखनऊ: यास तूफान के बढ़ते खतरे को लेकर रेलवे प्रशासन अभी से पूरी तरह सक्रिय हो गया है. तूफान से ट्रेन प्रभावित न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने देश भर में 12 से अधिक ट्रेनें 29 मई तक रद्द कर दी हैं. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी गोरखपुर-शालीमार और शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त कर दी है.
'यास' तूफान से शालीमार एक्सप्रेस के संचालन पर ब्रेक - शालीमार एक्सप्रेस का कहर
यास तूफान के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इनमें गोरखपुर-शालीमार और शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. आज गोरखपुर-शालीमार ट्रेन संचालित नहीं होगी.
इस रूट की ट्रेन पर असर
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन ने ओडिशा और बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास के कारण 24 मई को गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन निरस्त कर दी है. यानी कि आज 05022 गोरखपुर-शालीमार विशेष ट्रेन संचालित नहीं होगी. शालीमार से आने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर विशेष रेलगाड़ी का संचालन भी रद्द कर दिया गया है. बता दें कि 25 मई को यास तूफान के आने की पूरी संभावना है. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन ऑपरेशन को लेकर सक्रियता दिखाई है.
‘तौकते’ तूफान के बाद अब ‘यास’
‘यास’ तूफान से पहले हाल ही में ‘तौकते’ तूफान के चलते रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों का संचालन बंद किया था. तौकते समाप्त होने के बाद ट्रेनों का संचालन पटरी पर आता, लेकिन इसके पहले यास तूफान ने दस्तक देने की तैयारी कर ली है. इसके चलते अब रेलवे के कई डिवीजनों ने अपने-अपने स्तर से ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है.