गोरखपुर:अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर में शालिग्राम पत्थरों से तैयार की जाने वाली उनकी प्रतिमा के लिए नेपाल से चलीं शालिग्राम पत्थरों की दो बड़ी शिलाओं का गोरखपुर में मंगलवार रात पहुंचने पर गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करने पर ही शिलाओं को लेकर उत्साहित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह उसका स्वागत किया.
रात करीब 1:30 बजे गौरखनाथ मंदिर में शिलाएं पहुंचीं. इसको लेकर लोगों में दिन से ही उत्सुकता बनी हुई थी. नेपाल के रास्ते होते हुए बिहार फिर कुशीनगर की सीमा में शिलाएं प्रवेश कीं. इसके बाद रात 8 बजे के करीब गोरखपुर के जगदीशपुर में शिलाओं का प्रवेश हुआ. यहां से इन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की श्रद्धा के साथ आगे बढ़ाते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचाया गया.