गोरखपुर: कोरोना महामारी की वजह से उड़ानों पर भी काफी असर पड़ा है. गोरखपुर एयरपोर्ट से देश के कई बड़े शहरों के लिए होने वाली उड़ानों में कुल 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं, तो यात्रियों की संख्या में भी करीब 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ निजी विमानन कंपनियां भी घाटे में चल रही हैं. लेकिन यात्री सुविधा देने और अपने व्यवसाय में निरंतरता बनाए रखने के लिए चाहे एयर इंडिया के विमान हों या फिर स्पाइसजेट, इंडिगो, सभी की उड़ान चल रही है.
कोलकाता, मुंबई जाने वाले यात्री आरटीपीसीआर रिपोर्ट हर हाल में साथ लेकर जाएं
गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज जैसे शहरों को नियमित उड़ानें होती थीं, जो कोरोना महामारी में की वजह से नहीं हो पा रही हैं. अभी भी मुंबई और कोलकाता की जाने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को साथ में ले जाना बेहद जरूरी है. नहीं तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट उतरने ही नहीं दिया जाएगा. गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर बाजपेयी ने बचाया कि जो भी यात्री इन दो शहरों के लिए उड़ान भरने वाले हों वह अपने साथ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जरूर लेकर आएं. नहीं तो उन्हें फ्लाइट में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने माना कि कोरोनाकाल ने उड़ानों को काफी प्रभावित किया है. कुल 13 उड़ानों में 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं. इस बीच आने जाने वाले यात्रियों की निगरानी, उनसे कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराना एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए भी काफी बड़ा टास्क है. उन्होंने बताया कि अक्सर जो फ्लाइट कैंसिलेशन में आ रही है, उनमें दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट है. कोलकाता की फ्लाइट भी कैंसिल हुई है. उन्होंने आर्थिक नुकसान के सवाल पर कहा कि यह एयरपोर्ट अथॉरिटी का मामला है, जिसका जवाब और रिकॉर्ड देना फिलहाल संभव नहीं है.