गोरखपुरः शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने गुरुवार को एक उपनिरीक्षक समेत जिले में तैनात 30 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों की उम्र 50 साल से ऊपर है और इनके खिलाफ कोई न कोई आरोप लगा हुआ है. इन पुलिसकर्मियों को 3 माह का वेतन दिया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसे कार्रवाई से जनपद के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही इस बात की चर्चा और तेज हो गई हैं कि अभी कई एसआई कांस्टेबल पर भी गाज गिर सकती है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 30 पुलिसकर्मियों को किया सेवानिवृत्त - गोरखपुर पुलिस विभाग
शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने गुरुवार को एक उपनिरीक्षक समेत जिले में तैनात 30 पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों की उम्र 50 साल से ऊपर है और इनके खिलाफ कोई न कोई आरोप लगा हुआ है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ही दारोगाओं और हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल की नियुक्ति का प्राधिकारी होता है. इन पदों पर तैनात कर्मियों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को है. इसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में तैनात 30 पुलिसकर्मियों को एक साथ सेवानिवृत्त कर दिया है. जिन पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त किया गया है. उन सभी की उम्र 50 वर्ष के पार है. इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कम से कम 3 बैड एंट्री लगी हुई है. वहीं कुछ को किसी न किसी मामले में विभाग द्वारा दंडित किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि आरक्षी नागरिक पुलिस दारोगा हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल को लोकहित में आदेश दिया जा रहा है कि इस आदेश के जारी होने के दिनांक दोपहर बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस हृदयानंद सिंह, आरक्षी राम अशीष तिवारी, दारोगा राजेंद्र प्रसाद यादव आदि शामिल है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को आदेश पत्र की प्रति भेज दी गई है. एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में पूरी तरीके से हड़कंप मच गया है. वहीं इस दायरे में आने वाले पुलिसकर्मीयो के माथे पर बल साफ दिखाई पड़ रहा है.