गोरखपुरः मंडल के विभिन्न जनपदों से आए हुए मत्स्य पालकों को सम्मानित करते हुए राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मत्स्य पालन से किसानों को जहां आय प्राप्त होगी. वहीं रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. ऐसे में बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जागरूक करते हुए, उन्हें इस व्यवसाय से जोड़ने की जरूरत है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री रमाकांत निषाद, उपनिदेशक मदद से बृजेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश निषाद, डीडीएम नाबार्ड नवीन कुमार व बड़ी संख्या में मत्स्य पालक मौजूद रहे.
मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर मंडली संगोष्ठी एवं कार्यशाला में मुख्य अतिथि मत्स्य पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने मत्स्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 लोगों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया. साथ ही मंडल के आठ मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा 5 लाभार्थियों को मछुआ आवास का प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की. वहीं विभागीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवलोकन भी किया.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रदेश के मत्स्य, पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा मत्स्य पालकों, मछुआरों की आय को दोगुना करने उत्पादकता बढ़ाने एवं उनके आर्थिक उन्नति के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का संचालन भी किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य मछुओं और मत्स्य पालकों की आय को दोगुना करना और रोजगार सृजन कर मछुआ मत्स्य पालकों को सामाजिक, आर्थिक और जोखिम भरे कार्यों से सुरक्षा प्रदान कर मजबूत करना है.